एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। गायत्री मिष्ठान भंडार के प्राॅपराइटर सुनील कुमार वैश्य और उनकी पत्नी सीमा की शादी की 25वीं सालगिरह के पूर्व सदर में गौ माताओं को भोजन कराया गया। गौ माताओं को चोकर खरबूजा लड्डू, आदि खिलाकर उनके चरणों में दीर्घायु होने की कामना की गई।
रविंद्र कुमार वैश्य ने बताया की 11 मई को सुबह 9 बजे 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व भोजन प्रसाद की व्यवस्था शिव श्याम मंदिर हाता रामदास सदर कैंट में की गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मई को अर्जुनगंज के एक गेस्ट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम व डिनर का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम गायत्री मिष्ठान भंडार के बच्चों एडवोकेट पूजा वैश्य, डॉ अंकिता वैश्य, शिवांगी वैश्य, रविंद्र कुमार वैश्य, ओजस वैश्य, तेजस वैश्य, ओजस्वी वैश्य व आस्था वैश्य के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार वैश्य व उनकी पत्नी ममता वैश्य ने किया।