एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। सदर व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला और उन्हें बाढ़ की आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए एक लाख रूपये की धनराशि का ड्राफ्ट सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने किया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ महामंत्री दिलीप वैश्य, संजय अग्रवाल, जसवंत सिंह, शिवम वैश्य, सुनील वैश्य, दिनेश कुमार सेठी, इन्द्रपाल राकेश अरोरा, संजय केसरवानी आदि शामिल थे।