इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज का चौथा वनडे द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेला गया। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन बनाए। एविन लेविस ने 130 बॉल पर 176 रनों की यादगार पारी खेली। लेविस डबल सेंचुरी भी बना सकते थे, लेकिन रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड ने 35.1 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन बनाए थे। डकवर्थ लुइस मेथड से इंग्लैंड ने मैच छह रनों से जीत लिया।दूसरी पारी में बारिश ने खलल डाला। वेस्टइंडीज की ओर से सभी पांच विकेट अलजारी जोसेफ ने लिए, जबकि लेविस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।