लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने अधिकारियों को 11 सदस्यीय भारतीय चालक दल के बकाया वेतन भुगतान की वसूली के लिए उस भारतीय पोत को बेचने की हरी झंडी दे दी जो पिछले साल स्काटलैंड में रोका गया था। अंतरराष्ट्रीय परिवहन श्रमिक महासंघ का मानना है कि चालक दल के सदस्य अब भी पोत ‘मालवीय सेवन’ पर मौजूद हैं और अब उनका बकाया वेतन 803760 डालर से अधिक है। महासंघ को उम्मीद है कि नीलामी द्वारा पोत की बिक्री भारत के चालक दल के सदस्यों के बकाया वेतन भुगतान को पूरा करेगी।