एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। इस बार चैथा विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। विश्व योग दिवस पर 21 जून को एक साथ सवा करोड़ लोगों के योगाभ्यास का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। राज्य योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार इस साल एक करोड़ 25 लाख लोगों को एक साथ योगाभ्यास करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 15 जून से एक सप्ताह का प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा, जिसका समापन 21 जून को चैथे विश्व योग दिवस के अवसर पर होगा। आयोग से जुड़े अफसरों के अनुसार सवा करोड़ लोग एक साथ एक स्थान पर योग करने के लिए नहीं जुटेंगे, बल्कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में इसका आयोजन किया जाएगा। विश्व रिकॉर्ड के लिए राज्य के सभी सरकारी निजी स्कूल, कॉलेजों से लेकर व्यवासायिक व औद्योगिक संस्थानों से संपर्क किया जाएगा। पिछले साल 55 लाख 87 हजार लोगों के योगाभ्यास का रिकार्ड दर्ज कराने वाले राज्य योग आयोग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। राज्य की यह उपलब्ध गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
पीएम के साथ रिकॉर्ड दर्ज करने वालों को भी आमंत्रण
योग के जरिए वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटी सरकार ने इसमें शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। केन्द्रीय आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यस्सो नाईक को भी बुलाया गया है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों को भी योग के लिए बुलाया जा रहा है। योग आयोग गठित करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। 25 अप्रैल 2017 को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत योग आयोग बनाया गया। संजय अग्रवाल इसके पहले अध्यक्ष हैं। योग को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।