एलायंस टुडे ब्यूरो
चंडीगड़। सातवीं वल्र्ड यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैंपियनशिप 2018 मलेशिया के शहर कुआलालंपुर में भारत की गौरी श्योराण ने दो पदक जीते। हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव गागड़वास की गौरी ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल सिंगल्स स्पर्धा में स्वर्ण और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में गौरी स्वर्ण पदक जीतने वाली एक मात्र भारतीय निशानेबाज रही। गौरी ने बताया कि मुकाबले कड़े व करीबी थे लेकिन वो पदक जीतने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि निशानेबाजी मुकाबलों में ओलंपिक के बाद विश्व यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैंपियनशिप बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें दुनिया के बड़े निशानेबाज शामिल होते हैं। दो वर्ष में चैंपियनशिप एक बार खेली जाती है और इसके लिए बेहतर तैयारी की थी।