विवादों से घिरी अयोध्या, गाने की रिकार्डिंग रुकी

-अब गोडा में नदी के अयोध्या का सेट बना कर होगी शूटिंग

राजेंद्र तिवारी

गोंडा। फिल्म अयोध्या विवादों से घिरती जा रही है। शुभ मुहूर्त में शान स्टूडियो में शुरू गाने की रिकार्डिंग को कई बार रोकना पड़ा। इसके बाद संगीतकार कुमार मनजुल ने बाद में कराने का निर्णय लिया।
इस फिल्म के निर्देशक शैलेन्द्र जी शुक्ला हैं। एक बार फिर फिल्म अभिनेता व लोकगायक राहुल तिवारी की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। हालाँकि फिल्म की शूटिंग पहले अयोध्या में करने का निर्णय लिया गया था। लोकेशन भी फाइनल हो गए थे पर दिनों-दिन बढ़ती परेशानियों से निर्देशक ने गोंडा में अयोध्या बसा शूटिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए दक्षिण भारतीय कलाकारों को सेट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें अयोध्या की तरह मंदिर, मूर्ति व नदी के घाट बनाये जाएंगे। सड़क और रास्ते गलियां भी अयोध्या जैसी दिखेंगी।
आरआरटी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म में हास्य अभिनेता मनोज तिवारी टू का भी जलवा दिखेगा। इनके अलावा संतोष शुक्ला, अभिलाषा, सरवन, गणेश प्रजापति को भी जिम्मेदारी दी गई है। नामी-गिरामी कलाकारों की टीम जिले के कई लोकेशनों पर नजर आएगी। राम नगरी में बनने वाली फिल्म जो अब गोंडा में बनेगी। यह राम जन्मभूमि पर आधारित कहानी पर है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *