एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति के सहयोग से राजधानी के निगोहां के उत्तरावा गांव में 300 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में 5वे बड़े मंगल के अवसर पर सामूहिक हरिनाम कीर्तन के बाद विधिवत गायत्री मंत्रो के बीच ज्ञान रथ का शुभारंभ 75 वर्षीय राज कुमारी सिंह ने किया। इस ज्ञान रथ में गायत्री परिवार से संबंधित धार्मिक पुस्तके हवन सामग्री मालाये सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा आदि पुस्तके विक्रय की जाएगी और इसका जो भी लाभ होगा वह गौ सेवा में लगाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भंडारा भी किया गया। मंदिर प्रांगण में बजरंगबली के जयकारों से आस पास का वातावरण भक्ति से भर गया। आज के कार्यक्रम में कथा व्यास ज्ञानेश त्रिपाठी चित्रकूट के अलावा शैलेन्द्र सिंह, राम चन्द्र, शुक्ल दुर्गेश सिंह, जितेंद्र सिंह, सौरभ शुक्ला, राजू मिश्र सहित सेकड़ो श्रदालु शामिल हुए।