आखिरकार विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलू बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है। विद्या के लिए ये फिल्म बेहद खास है, क्योंकि पिछले काफी समय से उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। बीते समय में उनकी ‘बॉबी जासूस’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘कहानी 2’ और ‘बेगम ज़ान’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। जिन्होंने दर्शकों को निराश किया है। ऐसे में इस फिल्म की सक्सेस उनके लिए काफी मायने रखती है तो आइए जानते हैं कि कैसे ही ‘तुम्हारी सुलु’…
जानें फिल्म की कहानी…
फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण सी है। मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार की सुलोचना (विद्या बालन) अपने बेटे प्रणब (अभिषेक शुक्ला) और पति अशोक (मानव कौल) के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रही है। वो हर भारतीय गृहिणी की तरह है, जो छोटे-छोटे लम्हों में खुशियां ढूंढ लेती है। वो नींबू-चम्मच दौड़ में दूसरा स्थान पाकर भी खुश है और रेडियो कॉम्पटीशन में प्रेशर कुकर जीत कर भी खुश है। हालांकि उसके अपने कुछ सपने हैं, जिनको को पारिवारिक दवाब के नाम पर हमेशा से कुर्बान करती आयी है लेकिन एक बार ज़िंदगी ऐसा मोड़ लेती है कि उसे अपना सपना जीने का मौका मिल जाता है। अब उस सपने के लिए सुलोचना को क्या कीमत चुकानी पड़ती है और उसकी ज़िंदगी किस तरह से बदल जाती है ? वो आपको फिल्म में देखने के बाद ही पता चलेगा।
जानें एक्टिंग के बारे में…
क्योंकि ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन टाइटल रोल निभा रही हैं तो यह लाजमी बात है कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उन्हीं के ऊपर फिल्माया गया होगा। अगर ऐसा कहा जाए कि फिल्म के हर एक सीन में
आपको विद्या बालन दिखेंगी तो शायद गलत नहीं होगा।
हालांकि, हमें विद्या की इस बात के लिए तारीफ करनी होगी कि उन्होंने एक हाउसवाइफ के किरदार से लेकर रेडियो जॉकी तक के ट्रांसफॉर्मेशन में हर जगह दर्शकों को प्रभावित किया है। विद्या बालन ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वो अपने कंधों पर किसी भी फिल्म को हिट कराने की ताकत रखती हैं