चुनावी अभियान पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर बनारस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री की गाजीपुर में सभा आयोजित है। वहां से लौटने के बाद शाम चार बजे एयरपोर्ट के वीआईपी कक्ष में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 22 नवम्बर को बनारस में टाउनहाल मैदान में सभा आयोजित है। इस सभा में पार्टी की कोशिश है कि कम से कम 50 हजार की भीड़ हो। हालांकि पहले रामनगर, यूपी कालेज में भी सभा प्रस्तावित की गई थी। मगर समय की कमी के चलते सीएम केवल टाउनहाल में सभा करेंगे। प्रोटोकाल विभाग के मुताबिक सीएम गाजीपुर में सभा के बाद शाम चार बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आधे घंटे विश्राम के बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इसी दौरान पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से भी वह मुलाकात करेंगे। पार्टी की ओर से प्रदेश सह प्रभारी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, चुनाव प्रभारी सलिल विश्नोई, सहप्रभारी संतोष सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर समेत अन्य पदाधिकारी मुलाकात करेंगे।