वडनगर में मोदी ने किया अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार सुबह अपने गृह शहर वडनगर पहुंचे। वडनगर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया। लोगों ने भी उनका शानदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए। पूरे रास्ते लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। गुजरातः वडनगर में पीएम मोदी ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ। गुजरातः वडनगर में जीएमईआरएस मेडिकलकॉलेज के छात्रों से रूबरू हुए पीएम मोदी। गुजरातः वडनगर में पीएम मोदी ने किया जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन। इस मौके पर गुजरात सीएम, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद। वडनगर में स्थित हाटकेश्वर मंदिर जाकर पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना बीएम हाईस्कूल के गेट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां जमीन पर बैठ गए और मिट्टी को माथे पर लगाया। यहां मोदी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। वह अपने गांव जहां उनका बचपन बीता है वहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे। मोदी वडनगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा भरूच में नर्मदा नदी बैराज की आधारशिला रखेंगे और सूरत के उडना से बिहार के जयनगर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह 9.40 बजे राजभवन से वडनगर के लिए निकलेंगे और करीब 10 बजे तक वडनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। उस दौरान मोदी अपने कुल देवता हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन का भी दौरा कर सकते हैं। बता दें कि वडनगर रेलवे स्टेशन पर ही पीएम मोदी के पिता की चाय की दुकान थी, जहां मोदी चाय बेचा करते थे। वडनगर में मोदी जीएमईआरएस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। वडनगर में कई ऐसे विकास कार्य किए जा रहे हैं, जो कि मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किए गए थे, जो कि अब पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मोदी मिशन इंद्रधनुष का भी शुभारंभ करेंगे। मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद मोदी साढ़े 10 बजे के करीब एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।वडनगर में सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मोदी 12 बजे भरुच के लिए रवाना होंगे। जहां  नर्मदा नदी बैराज की आधारशिला रखेंगे और सूरत के उडना से बिहार के जया नगर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।उसके बाद मोदी 2.30 बजे दिल्ली के रवाना होंगे और शाम 4.40 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। पहले मोदी भरुच से वड़ोदरा जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के दौरे के चलते वडनगर रेलवे स्टोशन को सजाया गया है। स्टेशन पर चाय की केतली रखकर चाय पर चर्चा का भी आयोजन किया गया। यहां मोदी की चाय की दुकान को भी सजाया गया है। बता दें कि पूरे स्टेशन की काया पलट होने के बाद भी अभी तक मोदी की चाय की दुकान को वैसे ही रखा गया है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को गुजरात दौरे के पहले दिन राज्य में करीब 8500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने करीब छह हजार करोड़ रुपये की चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की नींव रखी। इसके बाद ओखा और बेत द्वारका के बीच ढाई किलोमीटर के चार लेन वाले केबल पुल की आधारशिला रखी। इस पर करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने राजकोट के निकट चोटिला में 2534 एकड़ के अत्याधुनिक हवाई अड्डे के भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसे 1405 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। बेहद व्यस्त दौरे के बीच उन्होने आईआईटी गांधीनगर के नए परिसर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारका जिले में देश के पहले राष्ट्रीय मरीन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला शनिवार को द्वारका की सड़कों पर चलते हुए अचानक रुक गया। मोदी अपनी गाड़ी से  बाहर निकले और एक बुजुर्ग से मिले। बुजुर्ग ने बाद में बताया कि उनका नाम हरिभाई है और वे आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। वे नरेंद्र मोदी के 52 साल पुराने मित्र भी हैं। मोदी ने उनका हाल चाल पूछा। हाल ही में हरिभाई की पत्नी का निधन हो गया था। बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी को इसकी जानकारी दी। मोदी ने उन्हें सांत्वना भी दी। हरिभाई पिछले दिनों भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे। हरिभाई गुजरात में संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं। चोटिला में ग्रीलफिल्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखते के बाद संबोधन में मोदी ने कहा, ‘हम पूरे देश में विमानन क्षेत्र में ऐसा विकास करना चाहते हैं कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से यात्रा कर सके। इसके लिए छोटे-छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने की पहल की गई है। 2,500 रुपये का टिकट शुल्क तय किया गया है।’ उन्होंने कहा, आज गरीब से गरीब आदमी से पूछो, जिसके पास घर नहीं है, उनसे पूछो कि क्या घर चाहिए, वह कहेगा कि घर चाहिए्र और अगर किसी को घर देना है, तब यह विकास के जरिये ही संभव है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *