एलायंस टुडे ब्यूरो
गोरखपुर। वोटर लिस्ट में छोटी मोटी गड़बड़ियों की सूचनाएं तो आती रहती हैं किन्तु गोरखपुर के सहजनवा में ऐसी गड़बड़ी सामने आई जिसने जिला प्रशासन के आला अफसरों को हलकान कर दिया है। गड़बड़ी सीधे देश के प्रधानमंत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से जुड़ी है। सहजनवा की वोटर लिस्ट में इन दोनों के नाम हैं। कप्तान विराट कोहली के नाम के साथ तो उनकी तस्वीर भी है। आश्चर्य करने वाली बात ये है कि कोई यह बताने को तैयार नहीं कि आखिरकार ये हो कैसे गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लोकसभा उप निर्वाचन की मतदाता पर्ची में सहजनवा विधानसभा क्षेत्र 324 के भाग संख्या 153 के क्रमांक 820 पर नरेन्द्र मोदी और क्रमांक 822 पर विराट कोहली का नाम दर्ज है। नरेन्द्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास और विराट कोहली के पिता के नाम के आगे क्रिकेटर लिखा हुआ है। पर्ची पर दर्ज सूचनाओं के मुताबिक इन दोनों मतदाताओं को सहजनवा के लुचुई गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करना है। देश के इतने बड़े दो नामों की मतदाता पर्ची लेकर इस क्षेत्र की बीएलओ सुनीता चैबे हैरान रह गईं। पहले तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन अपनी ओर से कोई कसर बाकी न रखने के इरादे से बीएलओ ने चार दिन लुचुई गांव में इन दोनों नामों को तलाशने की कोशिश की। पूरे गांव में इस नाम के किसी शख्स का पता न चलने पर उन्होंने मतदाता पर्चियां सभासद गोपाल जायसवाल को सौंप दीं। गोपाल जायसवाल का भी कहना है कि इन दो नामों का कोई व्यक्ति गांव में नहीं है। मतदाता पर्ची में मतदान का दिन भी गलत अंकित है। 11 मार्च को रविवार है जबकि पर्ची में गुरुवार लिखा है। इस बारे में पूछे जाने पर एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ ने माना कि पर्ची पर दिन गलत छप गया है। उन्होंने कहा कि इसे गुरुवार की बजाए रविवार पढ़ा जाएगा। डीएम राजीव रौतेला ने मतदाता सूची में इन दो गलत नामों के दर्ज होने के प्रकरण को बेहद गम्भीर बताया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।