लखनऊ में 73 किलोग्राम चांदी की लूट

ताजनगरी में सराफा कारोबारियों के अपने ही उनके साथ वारदात करा रहे हैं। लखनऊ में 73 किलोग्राम चांदी की लूट कारोबारी रीतेश सोनी के मैनेजर ने कराई थी। लखनऊ पुलिस ने मैनेजर सहित तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं। तीन फरार हैं। लूट के लिए मैनेजर का भाई पांच बदमाशों के साथ राजस्थान से लखनऊ पहुंचा था। एएसपी पश्चिम (लखनऊ) विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बेलनगंज निवासी रीतेश सोनी का मैनेजर हरिशचन्द्र लूट का मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने धौलपुर (राजस्थान) निवासी राजेश शर्मा, सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 17 किलोग्राम चांदी मिली। हरिशचन्द्र व्यापारी की दुकान पर आठ साल से काम कर रहा था। उसने अपने भाई राजेश शर्मा को रितेश सोनी द्वारा बड़ी मात्रा में सोना-चांदी लखनऊ से आगरा ले जाने की जानकारी दी थी। राजेश ने जेके राना व दुष्यंत उर्फ बिल्ला के साथ मिलकर घटना की थी। जेके राना व दुष्यंत उर्फ बिल्ला अभी फरार हैं। बची हुई चांदी उनके पास है। एक महीने पहले रची थी साजिश रितेश सोनी को लूटने की साजिश एक महीने पहले रची गई थी। हरिशचन्द्र ने पुलिस को बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले उसे पता चला कि रितेश लखनऊ से चांदी खरीदने जाएगा। यह बात उसने अपने भाई को बता दी। 4 सितंबर को जब मालिक उसके साथ आगरा से निकले तो वह मैसेज के जरिए लगातार लोकेशन और जानकारी देता रहा। लुटेरों को किए थे 60 मैसेज हरिशचन्द्र मैसेज के जरिए साथियों से सम्पर्क में था। उसे उम्मीद थी कि अगर वह मैसेज के जरिए लुटेरों से बातचीत करेगा तो पुलिस उस तक नहीं पहुंच पायेगी। इसी के चलते उसने करीब 60 से अधिक मैसेज किए थे। जिन्हें वारदात के बाद डिलीट कर दिया था। यह थी वारदात बेलनगंज निवासी लालचन्द्र सोनी का बेटा रितेश सोनी 4 सितंबर को मैनेजर हरिशचन्द्र व ड्राइवर चन्द्र प्रकाश के साथ लखनऊ गया था। रितेश ने शिवम ट्रेडर्स से 80 किलो चांदी खरीदी थी। 5 सितंबर को आगरा लौटना था। बदमाशों ने ड्राइवर चन्द्रप्रकाश की आंखों में मिर्च झोंक कर 73 किलो चांदी लूट ली थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *