उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पैतृक शहर इटावा समेत 25 जिलों में मतदान हो रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने पैतृक गांव बुढ़ाना में स्थानीय निकाय का वोट डालने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में वोटिंग के दौरान दो गुटों के बीच पथराव हो गया तो वहीं लखनऊ में बीएसपी प्रत्याशी के समर्थक को पीट डाला। मामले में चार को हिरासत में ले लिया गया है।लखनऊ में 10 बजे तक 6.25 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान बहुत धीमी गति से हो रहा है। सुबह ठंड की वजह से लोग घरों से ज्यादा नहीं निकले लेकिन अब धूप निकलने के बाद उम्मीद है लोग ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए निकलेंगे। राजधानी लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के लिए कमिश्नर एसके अग्रवाल ने अपनी पत्नी रश्मि अग्रवाल के साथ केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में वोट डाला।