-चढ़ाया जायेगा प्रसाद
लखनऊ। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति व राम भक्त हनुमान गुणगान समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी लखनऊ के 21 हनुमान मंदिरों में 31 मार्च 2018 को 21 चोले व प्रसाद श्री हनुमान जी को अर्पण किया जायेगा।
समिति की प्रवक्ता श्रीश शर्मा ने बताया कि 31 मार्च 2018 को हनुमान जयंती है। इस दिन समिति के सदस्य प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः 07 बजे सर्वप्रथम गऊ माताओं को श्रद्धा भक्तिभाव से भोजन अर्पण करेगें। इस पश्चात् सदर हनुमान मंदिरए अलीगंज हनुमान मंदिरए हनुमान सेतु हनुमान मंदिरए उदयगंज हनुमान मंदिरए सहसेवीर के श्री बालाजी मंदिरए हजरतगंज हनुमान मंदिरए तेलीबाग हनुमान मंदिर आदि हनुमान मंदिरों में चोले व प्रसाद अर्पण करेगें ।