लखनऊ विश्वविद्यालय ने कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट-2017 (सीपैट) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए। राजधानी की छात्र नेहा भल्ला ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वह 568 अंक पाकर प्रदेश में पहले स्थान पर रही हैं। जौनपुर के पंकज कुमार 563 अंकों के साथ दूसरे व 561 अंक पाकर झांसी के अटल प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं। दाखिले के लिए 13 अक्तूबर से काउंसलिंग प्रस्तावित है। बुधवार को हुई सीपैट-2017 में करीब 19 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। जाैनपुर के पंकज दूसरे व झांसी के अटल तीसरे स्थान पर है।