एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। अब रेलवे के दलित कर्मचारी अपने शोषण के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे। इसके लिए पहले से बनी स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने अपना विस्तार शुरू कर दिया है। इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे में जोन स्तर पर इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यूनियन की ओर से लखनऊ पहुंचे कर्मचारी नेताओं धर्म सिंह व अमरजीत प्रसाद ने बताया कि यूनियन का गठन 2014 में हुआ था। यूनियन नागपुर में पंजीकृत है, साथ ही यह स्वतंत्र मजदूर यूनियन (आईएलयू) से सम्बद्ध है। इसके राष्ट्रीय सचिव जीएस पाटिल हैं जबकि स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) के सचिव विकास गौर हैं। नेताओं ने बताया कि यूनियन में सक्रिय लोगों को जोड़ने के लिए जनसम्पर्क किया जा रहा है। अप्रैल के अंत तक इकाई का गठन हो जाएगा।
नेताओं के विचार सुनने के लिए देखें वीडियो-
धर्म सिंह
अमरजीत प्रसाद