एलायंस टुडे ब्यूरो
आगरा। केल्टा गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गई 9 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शव गांव के बाहर जंगल में फेंककर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया। थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव केल्टा में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बालिका अपने परिजनों के साथ गई थी। रात्रि करीब 10 बजे गांव के ही पिंटू आदि ने बालिका से पीने के लिए पानी मंगाया। इसी समय आरोपी, बालिका को दुकान से चीज दिलाने के बहाने गांव के बाहर बनी नर्सरी में ले गया, वहां वारदात कर हत्या कर दी गई। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद जब बालिका नहीं मिली तो परिजनों ने तलाश की रात करीब 3 बजे बालिका का शव नर्सरी में पड़ा मिला। बच्ची की हालत देख परिजन दंग रह गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। रात्रि में एएसपी सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गई। बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है इस घटना के बाद जनपद भर में दहशत के साथ आक्रोश है।