एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर आदेश शीघ्र नहीं हुआ, तो कर्मचारी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर को शक्ति भवन पर धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर नहीं की जा रही है। इसके अलावा सातवें वेतनमान के बकाया धनराशि का भुगतान, कैशलेश की सुविधा, पेंन्शनर कर्मचारियों के विद्युत बिल की ट्रेजरी से कटौती आदि की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डिवीजन स्तरों पर बिना सुविधा शुल्क लिये कार्य न कर उत्पीड़न करने की जांच के आदेश अभी तक जारी नहीं किये गये हैं। इससे पेंशनर्स कर्मचारियों में व्यापक असंतोष व्याप्त है। इन मांगों का मांग पत्र ऊर्जा मंत्री व पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष को प्रेषित किया जा चुका है पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है।