एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। पावर काॅरपोरेशन व इसकी सहायक कंपनियों के रिटायर्ड बिजली कर्मियों को अब नौ प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस सिलसिले में काॅरपोरेशन ने आदेश जारी कर दिये।
काॅरपोरेशन ने एक जुलाई 2018 से दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाते हुए आदेश जारी किये हैं। इस बीच, विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि उनकी मांग पर काॅरपोरेशन महंगाई भत्ते का आदेश जारी किया है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने सवाल उठाते हुए कहा कि काॅरपोरेशन छठे व सातवें वेतनमान के एरियर के बकाया धनराशि का भुगतान आदेश जारी कब करेगा। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में शीघ्र आदेश जारी नहीं हुए तो पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रिटायर्ड बिजली कर्मचारी शक्ति भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।