एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। सदर में नौ वर्षीय मासूम रिचा गुप्ता को कुचलने वाला कार चालक को गिरफतार कर लिया गया है। साथ ही, कार भी बरामद कर ली गई है।
इंस्पेक्टर कैंट विनोद शर्मा ने बताया कि रिचा को चारबाग टीचर्स कालोनी निवासी डाॅ मानस शुक्ला की कार ने कुचला था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मानस शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में पता चला कि कार उनका चालक सुनील कश्यप चला रहा था। वह कार लेकर बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था, इसी दौरान उसकी कार से बच्ची कुचल की मौत को गई। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों छावनी में मंगल पांडे रोड पर स्थित संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कालेज के सामने कक्षा 3 की नौ वर्षीय छात्रा रिचा गुप्ता की लगभग प्रातः 8:30 बजे अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी थी।