एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। छावनी क्षेत्र के सदर में हुई रिचा की हादसे के मौत के मामले में पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है, पर अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
कैंट के पुलिस निरीक्षक भरत कुमार ने बताया कि अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज मिली है, उसमें कार तो नजर आ रही है, पर कार का नम्बर या चालक का पता नहीं चल रहा है। और पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों छावनी में मंगल पांडे रोड पर स्थित संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कालेज के सामने कक्षा 3 की नौ वर्षीय छात्रा रिचा गुप्ता की लगभग प्रातः 8:30 बजे अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी थी।