दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को शहर वासियों को पीक आवर्स में जाम से जूझना पड़ा। पॉलीटेक्निक चौराहे के फ्लाईओवर की मरम्मत ने दिक्कत को और बढ़ा दिया। जिससे रिंग रोड पर जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस को हालात पर काबू पाने में पसीने छूट गए। सोमवार सुबह ट्रैफिक दबाव होने के कारण टेढ़ी पुलिया, खुर्रमनगर, सेक्टर-25 और मुंशीपुलिया पर जाम लगा। पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर मरम्मत कार्य को लेकर नीचे का मार्ग सकरा हो गया। जिससे ट्रैफिक गुजरने में परेशानी हो रही है। वहीं फैजाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बस पॉलीटेक्निक चौराहे से यू टर्न लेकर खड़ी होने से भी ट्रैफिक रेंग-रेंगकर निकला। ऐसे ही हालात शाम को भी रहे।
यहां रेंगता रहा ट्रैफिक डालीगंज पुल के आस-पास और रिवर बैंक कालोनी कट पर दिनभर ट्रैफिक रेंगता रहा। हजरतगंज में स्कूलों की छुट्टी के बाद मेफेयर तिराहा, हिन्दी संस्थान, परिवर्तन चौक चौराहा व सीडीआरआई पर ट्रैफिक का दबाव रहा। वहीं हजरतगंज और फैजाबाद रोड पर मेट्रो निर्माण कार्य को लेकर हुए डायवर्जन रूट पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण वाहन स्वामियों को काफी दिक्कत आई। महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को 45 मिनट से अधिक वक्त लग गया।