राहुल गांधी: एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है… 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर नोटबंदी को ‘त्रासदी’ कहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “नोटबंदी एक त्रासदी है। हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनकी जिंदगी पीएम के बिना सोचे-समझे कदम से बर्बाद हो गई।” एक अन्य ट्वीट में राहुल ने फोटो शेयर कर सरकार पर कटाक्ष किया। नोटबंदी के एक साल होने पर भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने आधी रात को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए गए इस फैसले की निंदा की। इसके विरोध में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के समक्ष प्रदर्शन किया। आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नोटबंदी पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए सवाल उठाया, ‘अगर काला धन बाहर आया तो काला धन रखने वाले कौन लोग थे और इस संबंध में अब तक उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।’ राजा ने नोटबंदी के लाभ पर भी सवाल उठाए।उन्होंने कहा कि नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार देश के गरीब और वंचित तबके पर पड़ी है। नोटबंदी के दौरान लोगों को 50 दिन तक लंबी कतारों में लगाना पड़ा। उन्होंने आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ करार देते हुए कहा कि नोटबंदी ने पूरे देश के आर्थिक ढांचे को हिला डाला।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *