एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि उनके ईंधन चुनौती को स्वीकार करें। इसके साथ ही, राहुल ने कहा कि वे पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें या फिर उनकी पार्टी की तरफ से देशव्यापी आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। ईंधन की कीमतों में रोज इजाफा हो रहा है। 14 मई से लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच गुरूवार को 30 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85 रूपये के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 85.29 रूपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 77.47 रूपये, चेन्नई में 80.42 रूपये और कोलकाता में 80.12 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने चुनौती दी कि पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से की गई 10 लाख करोड़ की लूट का इस्तेमाल करते हुए ईंधन की कीमतों को कम करने में मदद करे और आम लोगों की आर्थिक तंदुरुस्ती को ठीक करें।