एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैय्यद गयूरूल हसन रिजवी आगामी 19 मार्च को यहां विभूतिखण्ड, गोमतीनगर स्थित बड़ौदा हाउस के महाराजा सयाजीराय गायकवाड़ हाल में भारतीय रिजर्व बैंक व अन्य बैंकों के अधिकारियों के साथ ‘‘क्रेडिट फ्लो-टू मायनाॅरिटीज कम्यूनीटीज’’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सचिव डा. आलमीन अली ने दी। उन्होंने बताया कि अपरान्ह 03ः00 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी भी मौजूद रहेंगे।