राष्ट्रपति से मिले राज्यपाल राम नाईक

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ/नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से आज प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भेंट की। राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के संस्कृत संस्करण के आगामी 26 मार्च को वाराणसी में होने वाले लोकार्पण समारोह का औपचारिक निमंत्रण दिया। राज्यपाल राम नाईक की पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के संस्कृत संस्करण का लोकार्पण राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी में 26 मार्च, 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तशिल्प संकुल (टेªड फॅसिलिटेशन सेंटर), वाराणसी में किया जायेगा। लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि आचार्य स्वामी अवधेशानन्द गिरीजी अध्यक्ष समन्वय सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार होंगे। राज्यपाल की पुस्तक का प्रकाशन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, नई दिल्ली द्वारा किया गया है। राज्यपाल ने व्यक्तिगत तौर पर भेंट करके केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा डाॅ0 कर्ण सिंह राज्यसभा सांसद को भी लोकार्पण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। राज्यपाल के संस्मरणों पर आधारित मराठी भाषी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का लोकार्पण 25 अप्रैल, 2016 को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस द्वारा किया गया था। तत्पश्चात् 9 नवम्बर, 2016 को पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू एवं गुजराती भाषा में लोकार्पण राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की उपस्थिति में किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *