जिले के केमरी थाना क्षेत्र के भंवरका चौकी को एक दरोगा ने शर्मशार कर दिया। नशे में धुत दरोगा ने चौकी के अंदर ही एक सात साल की मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। भनक लगी तो कुछ सिपाही और ग्रामीण पहुंच गए। दरोगा से जबरन कमरा खुलवाकर बच्ची को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच के बाद उन्होंने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया। उसे हिरासत में लिया गया है। घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है।पुलिस के मुताबिक कमेरी थाने का एचसीपी तेजवीर सिंह नशे में था। उसने चौकी के पास ही खेल रही गांव की सात साल की बच्ची को फुसलाकर कमरे में खींच लिया। एक सिपाही की इस पर नजर पड़ी तो उसे माजरा समझ में आ गया। तब तक कुछ और लोग एकत्र हो गए। कुछ ही देर में वे दरोगा के कमरे पर पहुंच गए और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की उसने दरवाजा नहीं खोला। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर लोग भड़क उठे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तब कहीं दरोगा ने दरवाजा खोला। उसने वहां मौजूद लोगों से हाथापाई भी की। बच्ची की हालत काफी बिगड़ गई थी।तत्काल घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। कुछ ही देर में एसपी डॉ. विपिन ताडा और लीओ केमरी विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। पीड़ित बच्ची की मां और चाचा ने दरोगा पर रेप का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।