राज्यसभा चुनावः राजा भैया ने कहा सपा के साथ हूं बसपा के नहीं

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए उत्तरप्रदेश में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ये साफ बता दिया है कि वो मायावती के साथ नहीं हैं। राजा भैया ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया है कि अखिलेश के साथ हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो बसपा के साथ हैं। राजा भैया ने ट्वीट कर लिखा न मैं बदला हूं, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, ‘मैं अखिलेश जी के साथ हूं’ का ये अर्थ बिल्कुल नहीं कि मैं बीएसपी के साथ हूं। इससे पहले बुधवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की तरफ से पांच सितारा होटेल में आयोजित डिनर में भी सबकी नजरें निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर थीं। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगे लेकिन उन्होंने वहां आकर ना सिर्फ सबको चैंकाया बल्कि ये स्पष्ट भी कर दिया कि वो पहले भी अखिलेश के साथ थे और अब भी हैं और आगे भी रहेंगे। बता दें विधानसभा में 47 सीटों वाली समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *