लखनऊःराज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की तथा कल होने वाले लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। भेंटवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को झूलेलाल पार्क में आयोजित गणेश प्राकट्य कमेटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा में सम्मिलित होना था। श्री नाईक से मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत एवं पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों, जनपद भ्रमण सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार-विनिमय किया।