राज्यपाल समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक,सीएम लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि ईद का पर्व हमें एकता, आपसी भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि खुशियां बांटने से ही खुशियां बढ़ती हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज को हार्दिक शुभकामना प्रेषित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह सभी को समाज के अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की राह पर आगे बढने का संकल्प लेना चाहिए।
, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि ईद का पर्व हमें एकता, आपसी भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि खुशियां बांटने से ही खुशियां बढ़ती हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज को हार्दिक शुभकामना प्रेषित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह सभी को समाज के अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *