राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक लड़की के साथ हुआ गैंगरेप


एलायंस टुडे ब्यूरो

कन्नौज। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने हेतु औरैया जिले की आई एक युवती के साथ इस जगह के दो गार्डों ने जनरल वार्ड में गैंगरेप किया। युवती के चीखने पर तीमारदार पहुंच गए और दोनों गार्डों को पीट दिया। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी पहुंची, लेकिन आरोपी गार्ड भाग निकले। युवती की तहरीर पर गार्डों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की है। औरैया जिले के विधूना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती गुरुवार दोपहर मेडिकल कॉलेज में दवा लेने आयी थी। करीब 1 बजे उसने ओपीडी में पर्चा बनवाया। काफी देर तक इंतजार करने क बाद जब डॉक्टर नहीं मिले तो उसने मेडिकल कॉलेज परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों से जानकारी करनी चाही। इस पर दो सुरक्षा गार्डों ने उसे डॉक्टर की केबिन तक पहुंचाने के लिए अपने साथ चलने को कहा। युवती उनके साथ चल दी तो दोनों गार्ड उसे जनरल वार्ड की दूसरी मंजिल पर एक सुनसान कमरे में ले गए और और उसके साथ गैंगरेप किया। युवती के चीखने पर आसपास के तीमारदार कमरे में पास पहुंच गए और दरवाजा खुलवाया। वहां दोनों गार्ड युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। इस पर गुस्साए तीमारदारों ने गार्डों के चंगुल से युवती को बचाकर उनकी धुनाई कर दी। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर दोनों गार्ड भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप के आरोपी सुरक्षा गार्ड संदीप कुमार व रामनिवास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *