प्रदेश सरकार इस बार मंगलवार की जगह सोमवार को ही अपने कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। बैठक शाम 5 बजे से लोक भवन में होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शाम 4 बजे से 5 बजे तक शास्त्री भवन में विधायकों से मिलेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के साथ 40 पीसीएस अफसरों की शिष्टाचार भेंट प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास से लेकर शास्त्री भवन तक कई लोगों से मुलाकात करेंगे। इसमें पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती व पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह के अलावा कई आईएएस व आईपीएस अफसर भी शामिल हैं।