मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में शिक्षा मित्रों को राहत देने के लिए वेटेज देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
इसके अलावा प्रदेश की वन नीति में भी परिवर्तन को मंजूरी दी जा सकती है। बरेली में जेल की जमीन को आईटी पार्क के लिए दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है। इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक भी हुई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।