एलायंस टुडे ब्यूरो
उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी जिलों में धरना दे रही है। प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी के नेता जिलों में कलेक्ट्रेट के बाहर बिजली की दरें बढने के विरोध में धरना दे रहे हैं। मेरठ के साथ ही आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद के साथ ही वाराणसी व गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर हैं। प्रदेश में बिजली की दरों के विरोध में आज जिलो में समाजवादी पार्टी का कलेक्ट्रेट पर धरना है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी आज उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली की दरों में अंधाधुंध वृद्धि के विरोध में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान पार्टी राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन देकर बिजली दरों में की जा रही बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग भी करेगी।समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों में 65 प्रतिशत तक वृद्धि करके गरीबों एवं किसानों को गहरी आर्थिक चोट पहुंचाई है। बिजली की दरें ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। समाजवादी पार्टी का धरना सरकार के खिलाफ है।