एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में आए भयानक आंधी-तूफान व बारिश नें अब तक कुल 73 लोगों की जान ले ली है, सबसे ज्यादा नुकसान यूपी के आगरा और राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर में हुआ। आंधी-तूफान के कारण उत्तर प्रदेश में 51 लोग घायल भी हो गए हैं। यूपी के राहत आयुक्त संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात सूबे में आए तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में काफी लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हुआ है। जबर्दस्त आंधी-तूफान की वजह से अनेक मकान ध्वस्त हो गए, पेड़ गिर गए और बिजली के खंबे उखड़ गए। बिजनौर, सहारनपुर, बरेली, चित्रकूट, रायबरेली, उन्नाव, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, मथुरा, कानपुर, सीतापुर, मिर्जापुर, सम्भल, बांदा तथा कन्नौज में भी आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लखनऊ के आंचलिक मौसम केन्द्र ने अगले 48 घंटों के दौरान भी प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में धूल भरी आंधी चलने तथा कुछ स्थानों पर बारिश होने की चेतावनी जारी की है। केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा समेत 32 जिलों में आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा राहत आयुक्त को पत्र भेजकर अलर्ट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।