यूपी निकाय चुनाव: मेयर के लिए सपा के 3 प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने मेयर के लिए तीन और प्रत्याशी घोषित कर दिए। लखनऊ से मीरा वर्धन को टिकट दिया गया है जबकि आगरा सीट से राहुल चतुर्वेदी प्रत्याशी बनाए गए हैं। सपा ने फिरोजाबाद सीट पर मेयर के लिए राज नारायण मुन्ना गुप्ता को टिकट दिया है। सपा ने लखनऊ से चौंकाने वाला नाम दिया है।
मीरा वर्धन समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवर्धन की पत्नी हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। समाजवादी पार्टी मेयर के लिए अब तक दस सीटों पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। अभी उसे छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने हैं।
सपा ने गाजीपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में नगर पालिका परिषद के लिए प्रत्याशी तय कर दिए। गाजीपुर में नगरपालिका परिषद गाजीपुर के लिए प्रेमा सिंह, जमानियां से अनिल यादव, तथा मोहम्दाबाद- रईस अंसारी को टिकट दिया है। सपा ने उन्नाव नगर पालिका से ऊषा कटियार , बांगरमऊ से शहनशाह अहमद खां, गंगाघाट से सरोज शुक्ला, कुरसठ से अब्दुल रईस, फतेहपुर चौरासी से मंजू, मोहान नगर पंचायत से मो. अनवर सिद्दीकी, रसूलाबाद नगर पंचायत से नईमुद्दीन , बीघापुर सेअजय कुमार पटेल, न्योतनी से इमरान अहमद, ऊगू से योगेंद्र कुमार, नवाबगंज से रामबालक, गंजमुरादाबाद से इकबाल हसन अंसारी, मौरावां से सबीहा खां , सफीपुर से नसीम अहमद, पुरवा से मोहसिन खां उर्फ शीबू प्रत्याशी बनाया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *