एलायंस टुडे ब्यूरो
फिरोजाबाद। जिला रामगढ़ थाने के चनौरा गांव में आंधी-बारिश के कारण लेंटर गिर गया जिससे तीन की मौत हो गई। मृत लोगों में दो बिजली मिस्त्री और एक महिला (मकान मालकिन) का नाम शामिल है। इस आंधी-बारिश के कहर से एक बच्ची घायल हो गई है। तीनों मृतकों के शव जिला अस्पताल लाए गए हैं। बता दें कि उत्तर भारत में पिछले 17 दिनों से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखा गया है। मई के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के चलते 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते रविवार और सोमवार को तूफान के हुए हादसों में 86 लोगों की जान गई। इस दौरान 136 लोग घायल भी हुए। 50 से ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। बिहार में भी कई लोगों की जान गई थी। गृह मंत्रालय ने तूफान और बिजली गिरने से भारी नुकसान की बात कही थी।