एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का दाहिना हिस्सा मंगलवार की सुबह अचानक धंस गया । जिससे लखनऊ के लिए सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। मौके पर थाना जरवल रोड की पुलिस पहुंच चुकी है और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित सेतु निगम को दी जा चुकी है परंतु अभी तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा है। यह घटना आज सुबह की है। बहराइच क्षेत्र में पड़ने वाले संजय सेतु की कोठी नंबर 4 के पास का दाहिना हिस्सा करीब 1 फिट नीचे तक अचानक लटक गया। यह देख उधर से निकल रहे वाहन चालकांे के होश उड़ गए। आनन फानन में इस बात की सूचना थाना जरवल रोड को दी गई जिस पर थाना प्रभारी जरवलरोड मौके पर पहुंचे और पुल की स्थिति को देख पूरी तरीके से मार्ग को बंद करा दिया। थाना प्रभारी जरवल ने बताया की अब बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहनों को चहलारी घाट से होकर तथा श्रावस्ती व अन्य जिलों के वाहनों को गोंडा वाया फैजाबाद होकर संचालित किया जा रहा है पुल टूटने की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है मौके पर सतर्कता बरती जा रही है।