-सात साल से कटी है हजरतगंज चौराहे की आंबेडकर मूर्ति स्थल की बिजली
रमेश चन्द्र
लखनऊ। 6 दिसंबर 2017। समय-आठ बजे और संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर मोमबत्ती की रौशनी में। जबकि बगल के जीपीओ पार्क में स्थित गांधी जी और सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्तियां बिजली की रौशनी में चमक रही थीं। ऐसा नहीं था कि इन दोनों महापुरुषों के लिए आज कोई यादगार का दिन था, बल्कि यादगार का दिन था बाबा साहब के लिए। क्योंकि आज बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा था।
दिन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक आदि उन्हें पुष्पांजलि देने पहुंचे थे। इन महत्वपूर्ण लोगों ने फूल तो चढ़ाया, पर मूर्ति के साथ रोज होने वाली दुर्दशा पर कोई सुधि नहीं ली। स्थल की देखरेख कर रहे मोहन लाल गौतम ने बताया किया कि पिछली सपा सरकार आते ही यहां की बिजली काट दी गई थी, तब से आज तक बिजली नहीं जोड़ी गई है। बसपा सरकार में सुरक्षा कर्मी भी तैनात थे, सपा सरकार में वे हटा लिये गये थे, तब से कोई सुधि नहीं ले रहा है। योगी सरकार के बनने पर आशा बंधी थी कि वह बाबा साहब की सुधि लेंगे, पर ऐसा आज तक नहीं हुआ।