एजेंसी
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के स्टॉकहोम से यूनाइटेड किंगडम पहुंच गए। मंगलवार की देर रात लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर यूनाइटेड किंगडम के विदेश मामलों के सेक्रेटरी बोरिस जॉनसन ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी यहां 2018 के कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
लंदन में प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। इसके बाद 11 बजे विज्ञान और नवाचार के 5000 वर्षों पर आधारित एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे, फिर लिविंग ब्रिज थीम्ड रिसेप्शन में भी हिस्सा लेंगे।