मोदी ने किया एकतरफा विकास :राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास एकतरफा है। अंतिम 22 वर्षों में मोदी जी और रुपाणी जी ने एकतरफा विकास किया है जो केवल 5-10 लोगों के लिए है। उन्होंने कहा, हार देखकर भाजपा घबरा गई है। मोदी ने कहा मैंने हर मंदिर में गुजरात का सुनहरा भविष्यट मांगा है। क्या मंदिर जाना अपराध है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने व गुजरात चुनाव के लिए कैंपेनिंग के दौरान मीडिया के साथ उनकी पहली वार्ता होगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने आज पीएम मोदी पर अपना 14वां सवाल दागा जिसमें उन्होंने गुजरात के दलितों से लेकर ऊना के मुद्दे को उठाते हुए जवाबदेही लेने की बात कही है। गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार से ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *