पार्षद प्रत्याशी वासिफउल्लाह खां (दायें), साथ में उनके पिता आसिफउल्लाह खां एलायंस टुडे
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। अगर मैं पार्षद का चुनाव जीतता हूं तो पूरे रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के हर क्षेत्र में मेरे प्रतिनिधि नियुक्त किये जाएंगे, ताकि मेरे किसी कारण व्यस्त रहने पर वे आम लोगों की समस्याएं सुन सकें और मेरे सहयोग से उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। इसके साथ ही मैं हमेशा जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा। यह कहना है कि रानी लक्ष्मी बाई वार्ड नम्बर 42 से कांग्रेस की ओर से पार्षद पद के उम्मीदवार वासिफउल्लाह खां का। वह ‘एलायंस टुडे’ से खास बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से उनके पिता पार्षद रह चुके हैं और कांग्रेस से पिछले 30 साल से जुड़े हैं। पटरी दुकानदारों के नेता भी रहे हैं। मैं खुद जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहा हूं। पुलिस उत्पीड़न का का मामला हो या फिर कोई और समस्या, मैं लोगों की समस्याओं के हल के लिए हमेशा लगा रहता हूं। चुनाव में मुझे इसका फायदा जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सपा से मिले कई साल से सपा से सभासद रहे हैं, फिर भी कोई विकास का काम नहीं हुआ। चुनाव आते ही कुछ खास इलाके में कुछ कार्य करा दिये जाते हैं, जबकि पूरा क्षे़त्र अछूता रहता है। पिछले पांच साल में नाली, सीवर, खड़ंजा आदि कोई काम नहीं हुआ। क्षेत्र में कई जगहों पर पानी की टंकी खराब पड़ी हुई है। लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सड़कों पर सीवर का भी यही हाल है। नजीराबाद में सीवर अक्सर चोक रहता था, जिसे मैंने अपने प्रयास से ठीक कराया। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी किया गया है, जिसके तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास के साथ ही सरकार से मिलने वाली पेंशन पात्र लोगों को दिलाई जाएगी।