एलायंस टुडे ब्यूरो
मुबंई। कालाचैकी क्षेत्र में ईस्टर्न मेटल कंपनी में मंगलवार को आग लग गई। यह गोदाम परेल के दत्ताराम लाड मार्ग पर स्थित है। लगभग दमकल की 10 गाड़ियों और 6 पानी के टैंकर को मौके भेज दिया गया है और वह आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार आग इतनी भीषण है कि इसे दूर से ही देखा जा सकता है। दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि गोदाम तक जाने वाली रोड को मुंबई पुलिस ने सील कर दिया है। गोदाम के आस-पास बने रिहायशी इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग को बुझाने का कार्य जारी है और क्षेत्र के ऊपर आसमान में धुएं की एक मोटी चादर साफ देखी जा सकती है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पिछले कुछ दिनों से मुंबई से आग लगने की घटनाए सामने आ रही है। कमला मिल्स हादसे के बाद आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थीं। आपको बता दें कि मुंबई की कमला मिल्स में कुछ समय पहले भीषण आग लग गयी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिल्स में आग अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के कारण लगी थी। यह खुलासा फायर बिग्रेड की एक रिपोर्ट ने किया था। रिपोर्ट के मुताबिक मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी। यह दोनों पब अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। बता दें कि इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक आग पहले मोजो रेस्तरां में लगी और फिर बाद में उससे लगे वन एबॉव पब तक पहुंच गई।