मुंबई: बिल्डिंग में लगी आग, 6 लोगों की मौत 11 घायल

मुंबई की एक निर्माणाधीन इमारत में गुरूवार रात आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से आठ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जुहु में किशोर कुमार गार्डन के निकट प्रार्थना इमारत में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी। घायलों में नौ पुरुष और दो महिलाएं हैं। उन्हें निकटतम, बीएमसी के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत नाजुक बताई गई है।
मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करांदीकर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि उनके शव बुरी तरह से जल गए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *