मुंबई ने चेन्नई को रोका चौथी जीत से 1-0 से मैच की जीत

एजेंसी।

मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को चेन्नयन एफसी को मुंबई फुटबाल ऐरेना में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में लगातार चौथी जीत से रोकते हुए 1-0 से मुकाबला अपने नाम किया। यह मुंबई की अपने घर में लगातार दूसरी जीत है। उसने घर में खेले गए पहले मैच में एफसी गोवा को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से मात दी थी। चेन्नयन को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने उससे बाहर निकलते हुए लगातार तीन जीत हासिल की। उसके इस विजयी सफर को मुंबई ने अपने घर में रोक दिया। इस मैच से तीन अंक लेकर मुम्बई कुल सात अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं 2015 की विजेता चेन्नई तीसरे स्थान पर ही बरकरार है। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ। इस हाफ में दोनों टीमों ने बराबर मौके बनाए लेकिन उन्हें कन्वर्ट नहीं कर सकीं। इस हाफ के अंतिम पलों में मुम्बई ने बेहतर खेल दिखाया और कुछ सटीक मौका बनाए लेकिन एक बार फिर उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। चेन्नई ने भी कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन मुम्बई के खिलाड़ियों ने फाउल करते हुए उन्हें बेकार कर दिए।

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *