एलायंस टुडे ब्यूरो
हैदराबाद। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को देश की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। बता दें कि पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में मिताली राज का अहम योगदान था। इसके साथ ही भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बेस्ट फीमेल प्लेयर का खिताब मिला है। शनिवार को तेलंगाना खेल पत्रकार संघ के सालाना पुरस्कार समारोह में साल 2017 के लिए मिताली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जबकि बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत और पी वी सिंधू को सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला खिलाड़ी चुना गया। मिताली पुरस्कार लेने के लिये मौजूद नहीं थी। उनके माता पिता ने तेलंगाना सरकार के सलाहकार बी वी पापा राव से पुरस्कार लिया । बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल यादव ने श्रीकांत को सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया। जबकि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सिंधू को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार दिया। तीन बार के ओलंपियन पूर्व हाकी खिलाड़ी एन मुकेश कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।