मजदूर दिवस के मौके पर आमिर खान के पानी फाउंडेशन कार्यक्रम में शामिल हुईं आलिया भट्ट


एलायंस टुडे ब्यूरो

मुंबई। आलिया भट्ट सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में ही नहीं बल्कि सामाजिक सेवा के कार्यों के सक्रिय रहती हैं और इसका एक नमूना आज महाराष्ट्र के लातूर गांव में मिला जब वो आमिर खान के पानी फाउंडेशन की तरफ से एक गांव में बरसात के पानी को रोकने के लिए किये गए श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुईं। मजदूर दिवस के मौके पर आमिर खान के पानी फाउंडेशन के माध्यम से महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में बरसात के पानी को रोकने की मुहिम में आलिया भट्ट ने हिस्सा लियास गौरतलब है कि आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के माध्यम से लोगों से आवाहन किया था कि वो एक मई से महाराष्ट्र के जिलों में सूखा झेल रहे इलाकों में बरसात के पानी को रोकने के लिए तालाब और अन्य चीजें बनवाने में मदद करें और इसके लिए श्रमदान करेें। लातूर के एक गांव से आमिर के साथ आलिया ने भी शुरुआत की। आमिर खान का पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में पानी बचाने के उपाय तलाश रहा हैं, जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली हैस आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही उनकी फिल्म राजी आने वाली है जिसमें आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। बता दें कि राजी थ्रिलर फिल्म है, जिसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। आलिया के साथ पहली बार विक्की कौशल नायक के किरदार में हैं। राजी, हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत का फिल्मी रूपांतरण है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *