उत्तरप्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह सम्मेलनों में श्रमिकों की बेटियों के विवाह की व्यवस्था सरकार करेगी। विवाह सम्मेलन में ही बेटियों को 55 हजार के चेक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार संत रविदास शिक्षा मदद योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा की लिए 60 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मौर्य मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। काबीना मंत्री ने कहा कि मजदूरों के लिए बनाई गई शिशु हित लाभ योजना के तहत बेटी के जन्म पर 15 हजार एवं बेटे के जन्म पर 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बेटी के जन्म पर 20 हजार एक मुश्त जमा किया जाएगा जो 18 वर्ष पूर्ण होने पर मिलेगा। श्रमिकों को आवास के लिए एक लाख की आर्थिक मदद का प्रबन्ध भी सरकार करेगी।