ढाका, रॉयटर्स। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और लेग स्पिनर एस्टन एगर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में खेलने उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसकी पुष्टि की। दोनों खिलाड़ियों को इस साल भारत दौरे पर ले जाया गया था, लेकिन अंतिम एकादश में उन्हें जगह नहीं दी गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल छठे स्थान पर ही खेलने उतरेंगे, जबकि सलामी बल्लेबाजी का दारोमदार डेविड वॉर्नर और मैथ्यू रेनशॉ के कंधों पर रहेगा। वहीं, बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कहा, ‘बांग्लादेश के पास मेहमान टीम को दो टेस्ट की सीरीज में चौंकाने का माद्दा है। वह बहुत अच्छी टीम है, लेकिन हम उन्हें अपने घर में हरा सकते हैं।’